पांचवें हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 18 से 22 मई तक भरत मुनि रंगशाला हरियाणा कला कृति भवन में किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस समारोह का आयोजन संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होगा।
फेस्ट को लेकर कला कीर्ति भवन में सोमवार को बैठक हुई। हपरिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि इस महोत्सव में देश-विदेश की 75 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी और कार्यक्रम में बॉलीवुड के साथ-साथ विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे। संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट के अध्यक्ष एवं फेस्टिवल के निदेशक धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि फेस्ट में 28 देशों से आईं 24 भाषाओं की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन फिल्मों की अवधि पांच मिनट से लेकर दो घंटे तक होगी।

इस बार की थीम आजादी का अमृत महोत्सव होगा। फेस्ट में ग्लोबल वार्मिंग, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, आधुनिक शिक्षा में सिनेमा का योगदान, फिल्म मेकिंग और रोजगार आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पेंटिंग एग्जीबिशन, बुक एग्जीबिशन, लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, हरियाणवी स्टार नाइट व हरियाणवी फैशन शो विशेष आकर्षण रहेंगे। एंट्री बिल्कुल फ्री रखी गई है। इस बार की फोकस कंट्री यूएसए होगी। इस मौके पर राजकुमार सैनी, नकुल देव, तान्या, डॉ. आबिद, सुरेंद्र पाल, मुकेश ग्रोवर, अभिषेक, दीपचंद, आशीष, चंद्रशेखर, विकास शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

do you have questions?
do not wait, let’s talk

head office

B-20, First Floor, Ansal Herman City, Kurukshetra ( Haryana)

Copyright © 2016-23 Sanskriti Society for Art and Cultural Development. All Rights Reserved.

Designed & Developed By : Saminus Private Limited

social media